Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina has sent 2600 kg of mangoes as a gift to Prime Minister Narendra Modi and West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee. Bangladesh media gave this information. Significantly, India and Bangladesh have been friendly neighbours. India has always stood for helping Bangladesh.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए 2600 किलो आम उपहार के तौर पर भेजे हैं. बांग्लादेश की मीडिया ने इस बात की जानकारी दी. गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश मिलनसार पड़ोसी रहे हैं. भारत हमेशा बांग्लादेश की मदद के लिए खड़ा रहा है.
#MangoDiplomacy #BangladeshPM #PMModi